सरसों और रागी के बीज फ्री में बांटेगी सरकार : जाने पूरी जानकारी

Published Sep 27, 2022

किसानों को फ्री बीज वितरण की योजना कहां चल रही है?

उत्तरप्रदेश में।

इसमें किसानों को किस फसल के बीज दिए जा रहे हैं?

सरसों और रागी के बीज।

किसानों को फ्री बीज क्यों बांटा जा रहा है?

मानसून की अनियमितता से बुवाई नहीं होने के कारण।

सरसों और रागी के बीज ही क्यों बांटे जा रहे हैं?

क्योंकि इसकी फसल कम पानी में तैयार हो जाती है।

नि: शुल्क बीज अनुदान योजना पर कितना पैसा खर्च होगा?

867 लाख रुपए।

नि:शुल्क बीज वितरण के लिए किसे अधिकृत किया गया है?

मुख्यमंत्री को।

Click Here