सॉइल टेस्टिंग लैब : कमाएं 15 हजार रुपए प्रतिमाह से ज्यादा

Published Jan 02, 2023

सॉइल टेस्टिंग लैब बिजनेस मॉडल क्या है?

सॉइल टेस्टिंग लैब बिजनेस के जरिये किसानों के खेतों की मिट्‌टी की जांच करके उर्वरक, खाद व मिट्‌टी में पोषक तत्वों की आवश्यकता के संबंध में रिपोर्ट तैयार की जाती है।

लागत और सब्सिडी

सॉइल टेस्टिंग लैब बिजनेस शुरू करने में आपको करीब 5 लाख रुपए की आवश्यकता होगी। सरकार इस लागत पर 75 प्रतिशत सब्सिडी देती है। आपकों अपनी जेब से मात्र 1.25 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

सॉइल टेस्टिंग लैब बिजनेस से कमाई?

एक सॉइल हेल्थ कार्ड की प्रिटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए आपको 300 रुपए बतौर शुल्क के रूप में मिलेंगे। अगर आप एक महीने में 50 रिपोर्ट भी तैयार करते हैं तो आसानी से 15 हजार रुपए भी कमा सकते हैं।

आवश्यक पात्रता

सॉइल टेस्टिंग लैब के लिए किसान परिवार के लोग ही पात्र होंगे जो 18 से 40 आयु वर्ग में आते हैं।

सॉइल टेस्टिंग लैब खोलने के लिए कहां संपर्क करें?

जिले के कृषि उपनिदेशक या संयुक्त निदेशक अथवा उनके कार्यालय में आवेदन के लिए संपर्क कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट

agricoop.nic.in या soilhealth.dac.gov.in

Click Here