बारिश की कमी से होने वाली परेशानियों से सरकार देगी राहत

Published Aug 16, 2022

अब तक किन-किन राज्यों में औसत से कम बारिश हुई है?

झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि

किस राज्य सरकार ने किसानों को राहत देने का फैसला किया है?

छत्तीसगढ़ सरकार ने

सरकारी आदेश क्या हैं?

मानसून 2022 में कम वर्षा, खंड वर्षा के कारण सूखे की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

कितने जिलों में औसत से कम बारिश हुई है?

28 जिलों में

बारिश की कमी से कौनसी फसलें हुई प्रभावित?

धान, ज्वार, अरहर, मक्का, कोको-कुटकी, उड़द तिलहन फसल मूंगफली और दलहन फसल चना

खरीफ सीजन में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा किसकी खेती होती है?

धान की

Click Here