Published Sep 01, 2024
बारिश सीजन के दौरान हर साल डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। सितंबर- अक्टूबर में केस बढ़ने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह से अलर्ट है। इस वर्ष डेंगू के मामलों में अभी तक 30 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है।
दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के बाद अब महाराष्ट्र में भी डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। आगामी महीनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में डेंगू के केस बढ़ने की आशंका है।
आमजन में यह धारणा है कि डेंगू के बुखार में अगर बकरी के दूध का सेवन किया जाए, तो यह तेजी से रिकवरी में मदद करता है।
बकरी के दूध में सेलेनियम पाया जाता है। डेंगू का मरीज जब बकरी के दूध का सेवन करता है, तो इससे सेलेनियम का स्तर बढ़ता है और बुखार से राहत मिलती है।
बकरी के दूध से डेंगू के प्लेटलेट्स काउंट में किसी तरह का इजाफा होता है, इस बात का कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
डेंगू से बचाव के लिए चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार दवा का सेवन करना चाहिए।