मात्र 30 से 50 हजार रुपए में मिलेगा नया मिनी ट्रैक्टर- किसानों की समस्या होगी दूर

Published Apr 18, 2023

मिनी ट्रैक्टर 10 एचपी से 30 एचपी रेंज में आते हैं और छोटे और मध्यम किसानों के लिए काफी उपयोगी है। ये 2WD और 4WD वेरिएंट में आते हैं। इनसे कई कृषि उपकरण भी चलाए जाते हैं। मिनी ट्रैक्टर को कॉम्पेक्ट ट्रैक्टर भी कहा जाता है। इनसे किसान ढुलाई का काम भी कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन ने हर किसान के लिए ट्रैक्टर की खरीद को आसान बना दिया है। ट्रैक्टर जंक्शन की ऑनलाइन लोन सुविधा से आप मात्र 30 से 50 हजार रुपए में ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। शेष राशि आप किस्तों में चुका सकते हैं।

3 लाख रुपए से कम कीमत वाले मिनी ट्रैक्टर खरीदने पर बैंकों और फाइनेंस कंपनियों द्वारा 9 प्रतिशत से 24 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ट्रैक्टर लोन प्रदान किया जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो कम ब्याज दर पर ट्रैक्टर लोन मिल सकता है।

स्वराज कोड, वीएसटी VT-180D HS/जय-4W ट्रैक्टर, एस्कॉर्ट स्टीलट्रैक, वीएसटी MT-180D/जय-2W ट्रैक्टर, वीएसटी MT-171 डीआई-सम्राट। ये सभी ट्रैक्टर 2.45 लाख से 3.35 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध है।

आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, पूनावाला फिनकॉर्प

भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, पॉसपोर्ट, सीवी 12 महीने का ट्रैक रिकॉर्ड आदि

Click Here