जानें, गेहूं की नई किस्म 'कुदरत 8 विश्वनाथ' के बारे में - पूरी जानकारी

Published Nov 09, 2022

'कुदरत 8 विश्वनाथ' की खासियत?

गेहूं की ये किस्म बारिश-आंधी व ओले आदि जैसी स्थिति को मात देकर अच्छा उत्पादन प्रदान करेंगी।

घटते व बढ़ते तापमान का असर?

इस किस्म में घटते तापमान को सहने की अधिक क्षमता होती है। साथ ही तापमान बढ़ने पर भी गेहूं की यह किस्म बेकार नहीं होगी।

बुवाई का उचित समय

नवंबर से जनवरी के प्रथम सप्ताह तक

फसल अवधि कितनी है?

गेहूं की यह किस्म 110 से 115 दिनों के अदंर पककर पूरी तरह से कटाई के लिए तैयार हो जाती है।

प्रति एकड़ उत्पादन

प्रति एकड़ लगभग 25 से 30 क्विंटल तक उत्पादन

किन राज्यों में इस किस्म को उगाया जा सकता है?

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र आदि राज्यों में

Click Here