Published Mar 21, 2023
नींबू घास की खेती करने पर बिहार राज्य सरकार 8000 रुपये का अनुदान किसानों को दे रही है।
नींबू घास का तेल औषधीय निर्माण, दवाइयां, घरेलू उपयोग, साबुन और तेल, सौन्दर्य उत्पाद बनाने आदि जैसे कई कार्यों में काम आता है।
नींबू घास की खेती करते समय किसानों को कोई भी अतिरिक्त खर्च जैसे- सिंचाई, कीटनाशक, उर्वरक आदि की जरुरत नहीं होती है। नींबू घास की खेती की खेती बंजर भूमि पर भी सफलता से की जा सकती है।
नींबू घास की एक एकड़ खेत में 30,000 से 40,000 तक का खर्च आ सकता है।
नर्सरी में पौधे तैयार करने के बाद जून-जुलाई के महीने में नींबू घास के पौधों की रोपाई की जाती है।
नींबू घास की एक एकड़ खेती करने से 100 लीटर तक का तेल उत्पादन आसानी से प्राप्त हो जाता है।