महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर पर सबसे सस्ता और बेहद आसान लोन

Published May 16, 2023

छोटे और मध्यम वर्ग के किसान इस ट्रैक्टर से बहुत कम लागत में खेती कर सकते हैं। मेंटनेंस और माइलेज के मामले में बहुत किफायती होने की वजह से किसानों का मुनाफा बढ़ जाता है।

44 एचपी, 39.2 पीटीओ एचपी के साथ आने वाला ये ट्रैक्टर 4 सिलेंडर 2979 सीसी की जबरदस्त इंजन कैपेसिटी के साथ फील्ड पर काफी अच्छा प्रदर्शन करता है।

8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर की मदद से किसानों को खेतों में काम करने में आसानी होती है। इससे किसानों को अच्छा ड्राइविंग अनुभव प्राप्त होता है।

1480 किलोग्राम की दमदार लिफ्टिंग कैपेसिटी की वजह से माल ढुलाई, बिजाई और जुताई का काम आसान हो जाता है।

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर किसानों को 6 साल की लंबी वारंटी के साथ मिलते हैं ताकि इस ट्रैक्टर के साथ किसानों का अच्छा अनुभव मिल सके।

इस ट्रैक्टर की कीमत इसके अत्याधुनिक फीचर्स, लंबी वारंटी के वावजूद बजट में है। ट्रैक्टर की कीमत 6 लाख 40 हजार* रुपए से शुरू है। ट्रैक्टर जंक्शन इस ट्रैक्टर पर ऑकर्षक लोन ऑफर प्रदान करता है।

यहां क्लिक करें।