Published Nov 03, 2022
किसानों को फ्री ट्रैक्टर और नेपसेक स्प्रेयर राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत दिए जा रहे हैं।
इस योजना के तहत राजस्थान में कुल 33 ट्रैक्टर उपहार में दिए जाएंगे।
किसानों को बीज का थैला खरीदना होगा। इसमें एक उपहार कूपन निकलेगा।
उपहार के लिए किसानों का चयन लॉटरी निकाल कर किया जाएगा।
ट्रैक्टर के अलावा किसान उपहार में नेपसेक स्प्रेयर मशीन और किसान टॉर्च जीत सकते हैं।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रमाणिक बीजों के उपयोग हेतु किसानों को प्रोत्साहित करना है।