Published Feb 17, 2023
किसानों की आय बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार ने राज्य में नई फल निर्यात योजना लागू करने की घोषणा की हैं।
जो किसान फलों के निर्यात के लिए बनाई गई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए सबसे पहले एपीडा में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही एपीडा के माध्यम से किसानों द्वारा उत्पादित फलों को विदेशी बाजारों में बेचा जा सकेगा।
इस योजना में हर माह राज्य के 50 किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस तरह एक साल में करीब 600 किसान इस योजना के तहत पंजीकृत किए जा सकेंगे।
राजस्थान के जालौर, बाड़मेर, सिरोही और झालावाड़ जिले से एक महीने में 50-50 किसानों का पंजीकरण किया जाएगा।
राजस्थान में किन्नू, संतरा, अनार एवं अमरूद के निर्यात को बढ़ावा दिए जाने के लिए व किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए इस योजना की शुरुआत की जाएगी।
एपीडा में पंजीकृत किसान अपनी बागवानी फसल विदेशों में बेच सकेंगे व किसानों द्वारा उत्पादित फलों का बेहतर भाव भी मिल सकेगा।