सौंफ की खेती कैसे करें, जानें पूरी जानकारी

Published Apr 09, 2022

भारत में सौंफ की खेती मुख्यत: राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उत्तरप्रदेश, आंधप्रदेश, कर्नाटक व हरियाणा में होती है।

सौंफ की बुवाई का उचित समय

खरीफ सीजन में जुलाई माह में व रबी सीजन में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से नवंबर के पहले सप्ताह तक सौंफ की बुवाई की जा सकती है।

किस सीजन में मिलेगा अधिक उत्पादन

रबी सीजन की खेती में अधिक उत्पाद मिलेगा।

सौंफ की फसल कितने दिनों में तैयार होगी

किस्मों के अनुसार 140 दिन से 230 दिन में तैयार होगी

सौंफ की उन्नत किस्में

गुजरात सौंफ-1, गुजरात सौंफ-2, गुजरात सौंफ-11, आर.एफ 125, पीएफ 35, आर.एफ.105, हिसार स्वरूप, एनआरसीएसएसएएफ 11, आर एफ 101, आर एफ 143 मुख्य किस्में है।

सिंचाई पद्धति

सौंफ की खेती में सिंचाई के लिए टपक सिंचाई पद्धति अपनाई जा सकती है।

यहां पर क्लिक करें