Published Apr 09, 2022
खरीफ सीजन में जुलाई माह में व रबी सीजन में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से नवंबर के पहले सप्ताह तक सौंफ की बुवाई की जा सकती है।
रबी सीजन की खेती में अधिक उत्पाद मिलेगा।
किस्मों के अनुसार 140 दिन से 230 दिन में तैयार होगी
गुजरात सौंफ-1, गुजरात सौंफ-2, गुजरात सौंफ-11, आर.एफ 125, पीएफ 35, आर.एफ.105, हिसार स्वरूप, एनआरसीएसएसएएफ 11, आर एफ 101, आर एफ 143 मुख्य किस्में है।
सौंफ की खेती में सिंचाई के लिए टपक सिंचाई पद्धति अपनाई जा सकती है।