प्रीत ट्रैक्टर का नया मॉडल ‘प्रीत 6049 सुपर’ लॉन्च, जानें खासियत

Published Nov 23, 2022

प्रीत कंपनी ने हाल ही में कौनसा नया ट्रैक्टर लॉन्च किया है?

प्रीत ट्रैक्टर का नया मॉडल ‘प्रीत 6049 सुपर’ लॉन्च हुआ है।

‘प्रीत 6049 सुपर’ में कितने गियर दिए गए हैं?

इस ट्रैक्टर में 12+3 गियर बॉक्स दिया गया है।

‘प्रीत 6049 सुपर’ के डिजाइन की खासियत?

इसके डिजाइन को एयरोडायनेमिक यूरोपियन लुक दिया गया है।

लिफ्टिंग कैपेसिटी और ऑपरेशनल एरिया

इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी और ऑपरेशनल एरिया को भी बढ़ाया गया है, ताकि ट्रैक्टर की मजबूती भी बढ़ जाए।

पीटीओ टाइप

इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता बेहतरीन है और यह मल्टी स्पीड पीटीओ पावर टेक ऑफ के साथ आता है।

प्रीत के ट्रैक्टर किस एचपी में उपलब्ध है?

प्रीत शीर्ष गुणवत्ता वाले 25 से 100 एचपी खेती वाले ट्रैक्टरों का अग्रणी उत्पादक और निर्माता है।

Click Here