Published Sep 15, 2022
55 एचपी का यह शक्तिशाली ट्रैक्टर कृषि उपकरणों को आसानी से संचालित करता है।
3 सिलेंडर, 55 एचपी और 3510 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है।
इस ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश ( टी-20) टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। ट्रैक्टर में 16 गियर आगे के लिए 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं।
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर 6 स्पलाइन पीटीओ शॉफ्ट के साथ आता है।
यह ट्रैक्टर 2500 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है।
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत 7.40-7.70 लाख* रुपए है।