जानें, फार्मट्रैक 45 ट्रैक्टर की कीमत, इंजन क्षमता और विशेषता

Published Nov 18, 2022

इस ट्रैक्टर में कितने सीसी का इंजन दिया गया है?

इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 2868 सीसी क्षमता का इंजन दिया गया है।

इस ट्रैक्टर में किस प्रकार का ट्रांसमिशन दिया गया है?

इस ट्रैक्टर में फुल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है।

इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता कितनी है?

इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1500 किलोग्राम है।

इस ट्रैक्टर में कितनी क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है?

इस ट्रैक्टर में 50 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है।

इस ट्रैक्टर के सामने और पिछले टायर का साइज कितना है?

इस ट्रैक्टर के सामने के टायर 6.00 x 16 और पिछला टायर 13.6 x 28 साइज का है।

इस ट्रैक्टर के साथ कंपनी क्या अतिरिक्त समान प्रदान करती है?

इस ट्रैक्टर के साथ कंपनी टूल्स, टॉप लिंक्स, बम्फर, बलास्ट वेट, कैनोपी जैसे सामान भी प्रदान करती है।

Click Here