ऋण मेला : सब्सिडी पर मिले ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण

Published Apr 07, 2022

अरूणाचल के पासीघाट में किसानों के लिए ऋण मेले में सब्सिडी पर ट्रैक्टर और पावर टिलर का वितरण किया गया।

योजना

आत्मनिर्भर कृषि योजना और आत्मनिर्भर बागवानी योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर कृषि मशीनरी दी गई।

कृषि यंत्र सब्सिडी की प्रमुख योजनाएं

इसके अलावा कई योजना संचालित है जिनमें क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना, उपमिशन कृषि मशीनीकरण, एकीकृत विकास मिशन आदि प्रमुख है।

कृषि मशीनरी के लिए बजट

बजट 2022-23 में अरूणाचल प्रदेश के किसानों के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

किसानों को कितनी सब्सिडी मिलेगी?

90 प्रतिशत (45 प्रतिशत बैंक+45 प्रतिशत सरकार)

यहां पर क्लिक करें