जानें, भावांतर भरपाई योजना से किस प्रकार मिलेगा किसानो को लाभ

Published Oct 22, 2022

सरकार किस योजना के तहत नुकसान की भरपाई करेगी?

भावांतर भरपाई योजना

भावांतर भरपाई योजना क्या?

अगर किसान एमएसपी से कम कीमत में अपनी उपज बेचता है तो उसके इस नुकसान की भरपाई भावांतर भरपाई योजना के माध्यम से की जाएगी।

किस फसल पर भावांतर भरपाई योजना संचालित है?

बाजरे पर, किसानों को 450 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से नुकसान की भरपाई मिलेगी।

बाजरे का एमएसपी और बाजार भाव क्या है?

एमएसपी 2350 रुपए, बाजार भाव 1850 रुपए

भावांतर भरपाई योजना किस राज्य में संचालित है?

हरियाणा

योजना की घोषणा किसने की

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्‌टर ने की थी।

Click Here