जानें, देश में इस बार कितनी हुई है सरसों और गेहूं की बुवाई

Published Dec 06, 2022

गेहूं और सरसों के ज्यादा भाव से किसान उत्साहित

अंतराष्ट्रीय बाजार में गेहूं और तेल की कीमतों में वृद्धि बनी हुई है। किसानों को इस बार भी गेहूं और सरसों से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है।

इस बार गेहूं की बुवाई ज्यादा

रबी सत्र में 25 नवंबर तक गेहूं की बुवाई का रकबा 10.50 प्रतिशत बढ़कर 152.88 लाख हेक्टेयर हो गया है।

तिलहन का रकबा

तिलहन का रकबा 25 नवंबर तक 13.58 प्रतिशत बढ़कर 75.77 लाख हेक्टेयर हो गया है।

किस राज्य में गेहूं का रकबा सबसे ज्यादा बढ़ा?

नए आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश (6.40 लाख हेक्टेयर) की वृद्धि हुई है।

सरसों का न्यूतनम समर्थन मूल्य और बाजार भाव

सरसों का एमएसपी 5050 रुपए व बाजार भाव 6500 से 7000 हजार रुपए प्रति क्विंटल

गेहूं का एमएसपी और बाजार भाव

गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,125 रुपये और बाजार भाव 2700-3200 रुपए प्रति क्विंटल

Click Here