जाने, काले गेहूं के भाव, कमाई, बीज व उपयोग के बारे में

Published Oct 22, 2022

काले गेहूं का भाव सामान्य गेहूं की अपेक्षा कितना अधिक होता है?

काले गेहूं का भाव सामान्य गेहूं से करीब दुगुना अधिक रहता है।

काले गेहूं की बाजार में मांग और भाव बढ़ने का क्या कारण है?

काले गेहूं की मांग और भाव इसके औषधीय गुणों के कारण बढ़ रही है।

काले गेहूं की खेती किस महीने कर सकते हैं?

किसान काले गेंहू की खेती मध्य अक्टूबर से लेकर नवंबर तक कर सकते हैं।

काले गेहूं की खेती के लिए किस प्रकार की मिट्टी अच्छी रहती है?

काले गेहूं की खेती के लिए दोमट भूमि सबसे अच्छी मानी जाती है।

काले गेहूं की बुवाई करते समय खेत कैसा होना चाहिए?

सामान्य गेहूं की तरह ही काले गेहूं की खेती के लिए खेत में नमी होना बेहद जरूरी है।

यदि खेत में नमी नहीं है और ये सूखा है तो काले गेहूं की बुवाई कैसे करनी चाहिए?

यदि खेत में सूखा है तो पलेवा देकर इसकी बुवाई करनी चाहिए।

Click Here