Published Oct 22, 2022
काले गेहूं का भाव सामान्य गेहूं से करीब दुगुना अधिक रहता है।
काले गेहूं की मांग और भाव इसके औषधीय गुणों के कारण बढ़ रही है।
किसान काले गेंहू की खेती मध्य अक्टूबर से लेकर नवंबर तक कर सकते हैं।
काले गेहूं की खेती के लिए दोमट भूमि सबसे अच्छी मानी जाती है।
सामान्य गेहूं की तरह ही काले गेहूं की खेती के लिए खेत में नमी होना बेहद जरूरी है।
यदि खेत में सूखा है तो पलेवा देकर इसकी बुवाई करनी चाहिए।