फसल सुरक्षा मिशनः तारबंदी योजना के मापदंडों में संशोधन - पूरी जानकारी

Published Feb 06, 2023

तारबंदी योजना में कितनी मिलती है सब्सिडी?

खेत की तारबंदी कराने के लिए किसान को इस योजना के तहत लागत का 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।

तारबंदी योजना पर 60 प्रतिशत सब्सिडी किस राज्य के किसानों को मिलेगी?

तारबंदी योजना पर 60 प्रतिशत सब्सिडी राजस्थान के किसानों को दी जाएगी।

इस योजना का लाभ किसान किस प्रकार उठा सकते हैं?

तारबंदी योजना का लाभ किसान एकल या समूह में मिलकर उठा सकते हैं।

तारबंदी योजना के मापदंडों में सरकार ने क्या बदलाव किया है?

अब इस योजना तहत किसान 6 होरिजेंटल और 2 डायगोनल तार के स्थान पर 5 होरिजेंटल और 2 डायगोनल तार के हिसाब से अपने खेतों की तारबंदी कर सकते हैं।

इस योजना में और क्या बदलाव किया गया है?

इस योजना के तहत अब किसान 15 फीट की दूरी पर पिलरों को लगाकर खेतों की तारबंदी करा सकते हैं। जबकि पहले किसान10 फीट की दूरी पर खेत में पिलर लगाकर ही तारबंदी करवा सकते थे।

किसानों को तारबंदी के लिए अधिकतम कितनी सब्सिडी मिल सकती है?

किसानों को खेत की तारबंदी के लिए 48000 रुपए की सब्सिडी मिल सकती है।

Click Here