फरवरी-मार्च में शुरू होगा मिर्च की खेती का सही समय, किसान भाई शुरू करें तैयारी

Published Jan 20, 2023

भारत में मिर्च उत्पादक प्रमुख राज्य

आंधप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडू और राजस्थान।

मिर्च की खेती का सही समय

मिर्च की बुवाई गर्मी, वर्षा ऋतु और शीत ऋतु साल में तीन बार की जा सकती है।

उपयुक्त जलवायु और मिट्‌टी

हरी मिर्च की खेती हर प्रकार की जलवायु और मिट्‌टी में की जा सकती है। इसकी खेती में गर्म और आर्द्र जलवायु सबसे अधिक उपयुक्त है। वहीं जीवांशयुक्त दोमट और बलुई मिट्‌टी उपयुक्त होती है।

मिर्च की खेती में कब नुकसान होता है?

ज्यादा सर्दी और ज्यादा गर्मी से मिर्च की फसल को नुकसान पहुंचता है। इसे सर्द और बर्फीले क्षेत्रों में उगाने से बचना चाहिए।

मिर्च की अधिक पैदावार वाली किस्में

अर्का तेजस्वी, अर्का यशस्वी, अर्का गगन, अर्का सान्वी, अर्का तनवी।

मिर्च की खेती से कमाई

एक हेक्टेयर खेत में औसतन 250 से 300 क्विवंटल हरी मिर्च की पैदावार होती है। अगर मिर्च का भाव 50 रुपए किलो मानें तो 12.50 लाख से 15 लाख रुपए तक की कमाई संभव है।

Click Here