Published Mar 09, 2023
भारत में पान, तेजपत्ता, सहजन, केले और साखू (साल) के पत्तों की खेती करके किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
पान के पत्ते का धार्मिक महत्व भी काफी है। हर शुभ कार्य में पूजन में पान के पत्ते का उपयोग होता है। पान के पत्तों की खेती करके किसान लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं।
तेज पत्ता का प्रयोग गरम मसाला बनाने में किया जाता है। साथ ही इसे सब्जी, पुलाव आदि बनाने में भी मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके एक पेड़ से किसान सालाना 5 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं।
सहजन एक ऐसा पौधा है जिसके फल, फूल और पत्तियां सभी का उपयोग किया जाता है। इसकी पत्तियों तथा फल को बेचकर किसान सालाना लाखों रुपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
केले को बेचकर तो कमाई की जा ही सकती है, लेकिन इसके पत्तों से भी काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। ऐसे में किसानों के लिए केले की खेती डबल मुनाफे का सौदा है।
साखू को साल (शाल) के पेड़ के नाम से भी जाना जाता है। ये पेड़ हिमालय की तलहटी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उगता है। इसके पौधे 100-200 रुपए प्रति नग के हिसाब से बिकते हैं।