गन्ने की फसल में सिंचाई की आधुनिक विधि: जानें, कौनसी पद्धति रहेगी बेस्ट

Published Jan 09, 2023

गन्ने की फसल किस सीजन में की जाती है?

गन्ना बहुवर्षीय फसल है। इसकी खेती साल में दो बार शरदकालीन व बसंतकालीन सीजन में की जाती है।

शरदकालीन गन्ने की बुवाई कब की जाती है?

शरदकालीन गन्ने की बुवाई अक्टूबर व नवंबर माह में की जाती है।

बसंतकालीन गन्ने की खेती कब शुरू करनी चाहिए?

फरवरी से मार्च महीने के दौरान बसंतकालीन गन्ने की बुवाई की जाती है|

गन्ने की खेती में सिंचाई?

गर्मी में भारी मिट्टी वाले खेतों में 8-10 दिन के अंतर एवं ठंड के दिनों में 15 दिनों के अंतर से सिंचाई करें। हल्की मिट्टी वाले खेतों में गर्मी के दिनों में 5-7 दिनों के अंतर से व ठंड के दिनों में 10 दिन के अंतर से सिंचाई करना चाहिये।

सिंचाई की बेस्ट पद्धति

गर्मी के दिनों में स्प्रिंकलर(फव्वारा) विधि से सिंचाई करके 40 प्रतिशत पानी की बचत की जा सकती है।

ड्रिप सिंचाई पद्धति का फायदा

अगर गन्ना की खेती में पारंपरिक तरीके से सिंचाई करते हैं तो गन्ना की लंबाई छोटी रह जाती है जबकि ड्रिप सिंचाई से गन्ने की लंबाई अधिक रहती है।

Click Here