कृषि वैज्ञानिकों ने जारी की खेती के लिए नई एडवाइजरी

Published Jul 21, 2022

किन फसलों की बुवाई की जा सकती है?

ज्वार, लोबिया आदि की बुवाई की जा सकती है |

ज्वार की बुवाई के लिए कौनसी किस्म उपयुक्त रहती है?

पूसा चरी-6, पूसा चरी-9 या अन्य संकर किस्म।

लोबिया की अच्छी किस्म कौनसी है?

पूसा सुकोमल।

किन फसलों की खेती से अच्छा मुनाफा मिल सकता है?

कद्दूवर्गीय सब्जी की खेती से।

कद्दूवर्गीय सब्जी में किन सब्जी की बुवाई की जा सकती है?

लौकी, करेला, सीताफल, तोरई की बुवाई कर सकते हैं।

लौकी की बुवाई के लिए कौनसी किस्म अच्छी रहेगी?

पूसा नवीन, पूसा समृद्धि।

Click Here