Published May 17, 2022
गोधन न्याय योजना
सरकार किसान, पशुपालक, भूमिहीनों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों से गोबर खरीदती है।
दो रुपए प्रति किलो
छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी तक इस योजना के तहत 138.56 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
गोबर खाद बनाने के अलावा गौकाष्ठ, दीया, अगरबत्ती, मूर्तियां और अन्य सामग्रियां बनाने में उपयोग किया जा रहा है।