महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर खरीदने के 6 प्रमुख कारण

Published Jul 03, 2024

माइलेज का मास्टर

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर को माइलेज का मास्टर माना जाता है। यह ट्रैक्टर खेती व ढुलाई कार्यों में डीजल की बचत से किसान की ज्यादा कमाई कराता है।

सिंपल क्लासिक डिजाइन

इस ट्रैक्टर में सिंपल क्लासिक डिजाइन दिया गया है। फ्रंट में एयर सर्कूलेशन के लिए अच्छे स्पेस के साथ अलग डिजाइन में ग्रिल दी गई है।

ELS इंजन और 47 हॉर्स पावर में सबसे ज्यादा टॉर्क

इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर, 2979 सीसी क्षमता के साथ महिंद्रा कंपनी का ELS सीरीज का इंजन दिया है जो 47 हॉर्सपावर कैटेगरी में सबसे ज्यादा 192 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है।

लंबे समय तक काम करने के बाद भी थकान नहीं

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में ड्राइवर के आराम के लिए फुल्ली आर्गोनॉमिक शेप में सीट दी गई है। प्लेटफार्म में ज्यादा खुला हुआ है। स्टीयरिंग व्हील का डाया काफी बड़ा है जिससे ट्रैक्टर चलाते समय किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होती है।

शानदार लिफ्टिंग कैपेसिटी और कृषि उपकरणों के साथ बेहतर संयोजन

इस ट्रैक्टर में 1500 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी दी गई है। साथ ही यह ट्रैक्टर कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल, बीज बोने की मशीन आदि के साथ बहुत शानदार तरीके से काम करता है।

15,808 रुपए की ईएमआई पर घर लाएं

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर पर आसान लोन की सुविधा ट्रैक्टर जंक्शन पर उपलब्ध है। आप 15 हजार 808 रुपए की आसान ईएमआई पर इस ट्रैक्टर का अपने घर ला सकते हैं।

यहां क्लिक करें।