किसान को मिला एसी कंबाइन हार्वेस्टर - जानें पूरी जानकारी

Published Oct 19, 2022

एसी कंबाइन हार्वेस्टर की पहली डिलीवरी कहां की गई है?

मध्यप्रदेश में

किस कंपनी ने यह डिलीवरी की है?

न्यू हॉलैंड ने

एसी कंबाइन हार्वेस्टर से किसानों को लाभ?

किसान सभी तरह के मौसम में आसानी से फसलों की कटाई कर सकेंगे।

एसी कंबाइन हार्वेस्टर पर लोन?

हां, एसी कंबाइन हार्वेस्टर पर लोन की सुविधा मिलती है।

एसी कंबाइन हार्वेस्टर इंजन क्षमता?

इसमें 130 एचपी का इंजन आता है।

थ्रेसिंग प्रणाली?

यह कंबाइन हार्वेस्टर डबल थ्रेशिंग और सेप्रेशन प्रणाली से लैस है।

Click Here