जानें, डिफाल्टर किसानों को कैसे मिलेगा नया लोन, 7 महत्वपूर्ण बातें

Published Feb 10, 2023

डिफाल्टर किसान कौन होते हैं?

कई बार किसान पुराने लोन की EMI का समय पर भुगतान नहीं कर पाते हैं और डिफाल्टर की श्रेणी में आ जाते हैं। ऐसे में उन्हें नए लोन मिलने में परेशानी आती है।

किसानों को कौन-कौन से लोन मिलते हैं?

किसान क्रेडिट कार्ड लोन, ट्रैक्टर लोन, नया ट्रैक्टर लोन, पुराना ट्रैक्टर लोन, ट्रैक्टर के बदले लोन, पर्सनल लोन, मोरगेज लोन, गोल्ड लोन आदि।

सबसे अच्छा लोन कौनसा माना जाता है?

केसीसी लोन, पर्सनल लोन और ट्रैक्टर के बदले लोन

लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

लोन के लिए 750 से अधिक का सिबिल स्कोर होना चाहिए। कई कंपनियां 300 से अधिक सिबिल स्कोर वाले लोगों के लोन आवेदन पर भी विचार करती है।

क्या डिफाल्टर किसानों को भी लोन मिल सकता है।

हां, डिफाल्टर किसानों को भी लोन मिल सकता है। कई कंपनियां डिफाल्टर किसानों को भी लोन देती है। इससे पहले कंपनियां किसान का सिबिल स्कोर देखती हैं।

सिबिल स्कोर कैसे सुधारें?

लोन की ईएमआई का समय पर भुगतान करें, अपनी आमदनी के हिसाब से लोन लें, सिक्योर्ड लोन को प्राथमिकता दें, एक से अधिक लोन जल्दी-जल्दी लेने से बचें।

Click Here