Published Feb 21, 2023
किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए एसबीआई सस्ता लोन उपलब्ध कराएगी।
एसबीआई की फार्म मशीनरी लोन स्कीम के तहत किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने पर सस्ता लोन मिलेगा। बैंक की ओर से कृषि लोन भी कई आधार पर दिए जाते हैं।
एसबीआई की कृषि लोन पर वर्तमान विशेष ब्याज दर 7 प्रतिशत से शुरू होती है और कुछ सरकारी योजनाओं के लिए कम हो सकती है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार समय-समय पर बैंक की ब्याज दरों में परिवर्तन होता रहता है।
एसबीआई से लोन लेने के लिए किसान भारतीय नागरिक होना चाहिए एवं किसान की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति पहले से किसी लोन का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक खाते का विवरण और लोन के लिए विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र आदि।
किसान के पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको आसानी से कृषि लोन मिल जाएगा। इसके लिए आपको एसबीआई की निकटतम शाखा में जाकर कृषि लोन के लिए अप्लाई करना होगा।