नए इलेक्ट्रिक “मारुत ई-ट्रैक्ट 3.0” मिनी ट्रैक्टर की पूरी जानकारी

Published Nov 29, 2022

मारुत ई-ट्रैक्ट 3.0 मिनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की खासियत क्या है?

यह मिनी ट्रैक्टर मात्र 10 रुपए के खर्च में एक घंटे खेत में काम कर सकता है।

मारुत ई-ट्रैक्ट 3.0 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कंपनी कौनसी है?

गुजरात के किसान इंजीनियर निकुंज कोराट और उसके भाइयों ने श्री मारुत ई-एग्रोटेक स्टार्टअप में इस ट्रैक्टर को बनाने के लिए करीब एक करोड़ रुपए निवेश किया है।

यह ट्रैक्टर कितने घंटे काम कर सकता है?

मारुत ई-ट्रैक्ट 3.0 मिनी ट्रैक्टर एक बार चार्ज होने पर 6 से 8 घंटे तक काम कर सकता है।

चार्जिंग समय

इस ट्रैक्टर को 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

गियर व स्पीड

इस ट्रैक्टर में 4 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर दिए गए हैं। अधिकतम स्पीड 16 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

लिफ्टिंग क्षमता

मारुत ई-ट्रैक्ट 3.0 स्मॉल ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1 टन है।

Click Here