Published Nov 29, 2022
यह मिनी ट्रैक्टर मात्र 10 रुपए के खर्च में एक घंटे खेत में काम कर सकता है।
गुजरात के किसान इंजीनियर निकुंज कोराट और उसके भाइयों ने श्री मारुत ई-एग्रोटेक स्टार्टअप में इस ट्रैक्टर को बनाने के लिए करीब एक करोड़ रुपए निवेश किया है।
मारुत ई-ट्रैक्ट 3.0 मिनी ट्रैक्टर एक बार चार्ज होने पर 6 से 8 घंटे तक काम कर सकता है।
इस ट्रैक्टर को 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
इस ट्रैक्टर में 4 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर दिए गए हैं। अधिकतम स्पीड 16 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
मारुत ई-ट्रैक्ट 3.0 स्मॉल ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1 टन है।