आयशर 485: कम ईंधन में होगा ज्यादा काम - जानें, फीचर्स और लाभ

Published Dec 30, 2022

आयशर 485 ट्रैक्टर किसानों को ज्यादा उत्पादन कैसे प्रदान करता है?

यह ट्रैक्टर कम डीजल खपत में अधिक काम करके ज्यादा उत्पादन प्रदान करता है।

आयशर 485 ट्रैक्टर खेतों में ज्यादा काम कैसे करता है?

आयशर 485 ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 45 एचपी और 2945 सीसी का दमदार इंजन दिया है। साथ ही लंबे समय तक काम के लिए 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

शानदार स्पीड

इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स दिए गए है। इसकी फॉरवर्ड स्पीड 32.3 किलोमीटर है जो इस रेंज में सबसे शानदार स्पीड है।

ब्रेक ऑप्शन

इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक/ड्राई डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं।

हाइड्रोलिक्स

आयशर 485 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1650 किलोग्राम है। इसमें 3 पाइंट लिंकेज ड्राफ्ट पोजीशन और रिस्पांस कंट्रोल लिंक्स दिए गए हैं।

कीमत और वारंटी

आयशर 485 ट्रैक्टर की कीमत 6.50 से शुरू होकर 6.70 लाख* तक रुपए है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 2 साल की वारंटी देती है।

Click Here