Published Nov 26, 2022
25 एचपी के ट्रैक्टर को मिनी ट्रैक्टर की रेंज में शामिल किया जाता है।
इस ट्रैक्टर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए है और कीमत भी किफायती है।
आयशर ट्रैक्टर 242 एक 25 एचपी ट्रैक्टर है और 1 सिलेंडर के साथ 1557 सीसी की इंजन क्षमता के साथ आता है।
इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 27.66 किमी प्रति घंटे की है।
आयशर 242 ट्रैक्टर, 25 एचपी की वजन उठाने की क्षमता 900 किलोग्राम और यह 2 डब्ल्यूडी (व्हील ड्राइव) में आता है।
इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1735 किलोग्राम है।