Published Apr 21, 2023
गर्मी में ज्यादा धूप की वजह से और कम जलापूर्ति की वजह से पौधे झुलसते हैं। तापमान ज्यादा होने से जमीन भी गर्म होती है, जो पौधों की जड़ों में पानी की आपूर्ति को रोकती है।
गर्मियों में पानी की कमी से पत्तियां मुरझाती है। इसलिए सुबह और शाम दोनो टाइम पौधों की सिंचाई छिड़क कर करें।
तेज धूप में पानी डालने से पानी की बूंदें मैग्नीफाइंग ग्लास की तरह काम करने लगती है जिससे पौधों में पहुंचने वाली गर्मी और तेज हो जाती है। जिससे पत्तियां और पौधे झुलस सकते हैं।
अक्सर लोग पौधों की जड़ों में अनावश्यक पानी डालने लगते हैं। गर्मियों में अगर सतह सूखी भी हो तो सतह के 20 से 25 सेंटीमीटर नीचे नमी बनी रहती है। इसलिए समय से लेकिन हल्की सिंचाई करें।
तेज धूप से बचाव के लिए पौधों को छांव वाली जगह पर लगाएं या रखें। ग्रीन शेड भी लगाया जा सकता है। इससे पौधों पर पड़ने वाली धूप की मात्रा कम होती है।
पौधों की खुली जड़ों पर तेज धूप आना, पौधों के लिए सही नहीं होता। इसलिए खुली जड़ों को मिट्टी से या जैविक खाद से जरूर ढंक कर रखें। इसके अलावा हमेशा सड़े गले पत्तियों की कटाई या छटाई के लिए हाथ की जगह कैंची का प्रयोग करें।