जानें, वनीला की खेती कैसे करें - होगी लाखों रुपए की कमाई

Published Dec 05, 2022

सबसे पहले जानें - वनीला क्या है?

वनीला एक बेलदार पौधा है, इसका तना लंबा और बेलनकार की तरह होता है। यह केसर के बाद दूसरी सबसे महंगी फसल है।

वनीला का उपयोग?

वनीला के अर्क की मार्केट में भारी डिमांड है। इसका उपयोग आइसक्रीम में फ्लेवर के रूप में किया जाता है। साथ ही परफ्यूम सहित अनेक प्रकार की मिठाइयों में किया जाता है।

वनीला के फायदे?

वनीला में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।

वनीला पौधे का कौनसा भाग बाजार में बिकता है?

वनीला के फूलों को सूखाकर इसका पाउडर बेचा जाता है।

वनीला की खेती के लिए जलवायु और मिट्टी?

वनीला की खेती के लिए अच्छी खाद वाली भुरभुरी मिट्‌टी की आवश्यकता होती है। वनीला की खेती के लिए छायादार जगह और मध्यम तापमान होना चाहिए।

वनीला के पाउडर की कीमत?

बाजार में वनीला के पाउडर की कीमत 40 से 50 हजार रुपए प्रतिकिलो है?

Click Here