झोरा तकनीक से मछली पालन - कमाएं अधिक मुनाफा

Published May 16, 2022

क्या है झोरा तकनीक ?

झोरा तकनीक के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में छोटे से सीमेंट टैंक में मछली पालन किया जाता है।

मछली पालन के लिए पानी की व्यवस्था?

सीमेंट के टैंकों को स्थानीय भाषा में झोरा कहा जाता है। इन झोरों में पहाड़ों से पानी आता है।

झोरा तकनीक अपनाने वाले प्रमुख राज्य व जिले

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और कलिम्पोंग इलाके

फायदा

खाने के लिए मछलियां मिलती है। साथ ही मछलियों को बेच सकते हैं।

झोरा तकनीक पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है |

कब हुई शुरुआत ?

झोरा तकनीक की शुरुआत 1980 में हुई थी।

Click Here