Published Apr 16, 2022
जरबेला के फूल दिखने में सुंदर होते हैं और लाल, पीला, नारंगी और सफेद रंग में आते हैं। ये फूल शादी-समारोह में स्टेज सजावट में काम आते हैं।
एक हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में जरबेरा की खेती करने पर करीब साढे तीन लाख रूपये की लागत आती है। इससे सालभर में किसानों को साढ़े नौ लाख रूपये से अधिक की आय होती है।
हल्की क्षारीय और उपजाऊ किस्म की भूमि का चयन करना चाहिए। भूमि में जलभराव नहीं होना चाहिए।
अधिकतम तापमान 22-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहना चाहिए।
लॉस डाल्फिन, सेंट्रल ओलंपिया, नवादा, कोरमॉरोन
बसंत ऋतु से शुरू होकर जुलाई तक। एक एकड़ में 28 हजार बीजों की जरुरत