ई- साइकिल सब्सिडी योजना - जानें योजना की पूरी जानकारी

Published Jun 28, 2022

योजना में सब्सिडी

ई- साइकिल सब्सिडी योजना में 7500 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है |

ई- साइकिल सब्सिडी योजना कौनसे प्रदेश में लागू है?

यह दिल्ली की आप सरकार की योजना है। दिल्ली के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

ई- साइकिल सब्सिडी योजना के पीछे दिल्ली सरकार का क्या उद्देश्य है?

प्रदूषण समस्या को कम करना।

ई- साइकिल सब्सिडी योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

इसमें साइकिल के चेचिस नंबर, फ्रेम नंबर, बैटरी नंबर के आधार पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।

ई- साइकिल की कीमत

यह 25,000 से 30,000 रुपये तक मिलती है।

अभी ई साइकिल के कितने मॉडलों पर सब्सिडी दी जा रही है?

13 ई- साइकिल मॉडलों पर

Click Here