Published Oct 07, 2022
मानसून की अनियमिता के कारण।
खड़े बाजरे की फसल की क्विालिटी खराब हो गई है।
चारे की कीमत 9 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
700 से 800 रुपए प्रति मण (40 किलो)।
दूध की कीमतों मेें लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
दूध की कीमतें और बढऩे का अनुमान है।