चारे की महंगाई से दूध की कीमतों पर पड़ेगा असर- पूरी जानकारी

Published Oct 07, 2022

देश में चारे की कमी क्यों हो रही है?

मानसून की अनियमिता के कारण।

बेमौसम की बारिश से बाजरे की फसल को क्या नुकसान हुआ है?

खड़े बाजरे की फसल की क्विालिटी खराब हो गई है।

फसल खराब होने से चारे की कीमत पर क्या प्रभाव पड़ा है?

चारे की कीमत 9 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

इस समय गेहूं के भूसे की कीमत कितनी हो गई है?

700 से 800 रुपए प्रति मण (40 किलो)।

इससे दूध की कीमतों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?

दूध की कीमतों मेें लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

आगे दूध की कीमतों को लेकर क्या अनुमान है?

दूध की कीमतें और बढऩे का अनुमान है।

Click Here