जानें, भिंडी की खेती को मुनाफे का सौदा कैसे बनाएं

यहां भिंडी की खेती को मुनाफे का सौदा बनाने के लिए खास टिप्स दिए जा रहे हैं।

Published Apr 06, 2022

समय

ग्रीष्मकालीन भिंडी की बुवाई फरवरी व मार्च तथा वर्षकालीन भिंडी की बुवाई जून और जुलाई में करना चाहिए।

भूमि व पीएच मान

भिंडी को उत्तम जल निकास वाली जमीन पर उगाना चाहिए। पीएच मान 7.00 से 7.8 तक उपयुक्त है।

बीज की बुवाई व उन्नत किस्में

भिंडी के बीज सीधे खेत में बोए जाते हैं। इन्हें 3 सेमी से अधिक नीचे नहीं बोना चाहिए। इनमें पूसा ए- 4, परभनी क्रांति, अर्का अनामिका, वर्षा उपहार, वी.आर.ओ. 6 प्रमुख किस्में है।

बीज दर

सिंचिंत अवस्था में 2.5 से 3 किलोग्राम तथा असिंचित अवस्था में 5-7 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर की आवश्यकता होती है।

निराई और गुड़ाई

बुवाई के 15 से 20 दिन बाद प्रथम निराई और गुड़ाई करनी चाहिए।

सिंचाई

मार्च में 10-12 दिन बाद, अप्रैल में 7-8 दिन, मई एवं जून में 4-5 बाद सिंचाई करनी चाहिए।

यहां पर क्लिक करें।