Published Sep 23, 2022
तोरिया की फसल की बुआई सितंबर के तीसरे सप्ताह तक की जा सकती है।
यह 112 दिन में पककर तैयार हो जाती है।
तोरिया की बुआई करते समय कतार से कतार की दूरी 30 सेमी और बीज की गहराई चार से पांच सेमी तक रखनी चाहिए। वहीं पौधे से पौधे की दूरी 10 से 15 सेमी होनी चाहिए।
कीट नियंत्रण के लिए किसान 200 एमएल मैलाथियान 50 ईसी, 200 लीटर पानी में मिला कर प्रति एकड़ छिडक़ाव करें।
तोरिया के बीजों को उपचारित करने के लिए दो ग्राम काबेंडेजिम प्रति किलो बीज के हिसाब से उपचारित कर लें। इसमें बेहतर उत्पादन के लिए एक पैकेट एजोटो बैक्टर जीवाणु खाद टीके से उपचारित करें।
इसके लिए कम से कम 3 बार जुताई होनी चाहिए।