घर की छत पर टमाटर उगाने की सबसे आसान विधि-होगा फायदा

Published Dec 29, 2022

घर की छत पर कौन-कौन सी खेती की जा सकती है?

टैरेस पर उगाई जाने वाली मुख्य सब्जियों में टमाटर, हरी मिर्च, करेला, कद्दू, लौकी, खीरा आदि शामिल है।

छत पर टमाटर की कौनसी किस्में लगानी चाहिए?

छत पर टमाटर की स्वर्ण लालिमा, पूसा एवरग्रीन, स्वर्ण नवीन, स्वर्ण समृद्धि और स्वर्ण संपदा जैसी किस्में लगाई जा सकती है।

टमाटर रोपाई का उचित समय

गमले में टमाटर के पौधे लगाने का उचित समय जनवरी, अप्रैल, मई, अगस्त और सितंबर है। इससे पहले नर्सरी में पौधे तैयार किए जाते हैं।

छत पर टमाटर के पौधे को कहां रखें?

टमाटर के पौधे को ऐसी जगह रखनी चाहिए जहां उसे धूप मिल सके।

बीज से पौधा बनने में कितना समय लगता है?

5 से 10 दिन

छत पर खेती के लिए बेसिक चीजें क्या हैं?

पानी, पोषक तत्व और मिट्टी

Get Best Price