Published Dec 29, 2022
टैरेस पर उगाई जाने वाली मुख्य सब्जियों में टमाटर, हरी मिर्च, करेला, कद्दू, लौकी, खीरा आदि शामिल है।
छत पर टमाटर की स्वर्ण लालिमा, पूसा एवरग्रीन, स्वर्ण नवीन, स्वर्ण समृद्धि और स्वर्ण संपदा जैसी किस्में लगाई जा सकती है।
गमले में टमाटर के पौधे लगाने का उचित समय जनवरी, अप्रैल, मई, अगस्त और सितंबर है। इससे पहले नर्सरी में पौधे तैयार किए जाते हैं।
टमाटर के पौधे को ऐसी जगह रखनी चाहिए जहां उसे धूप मिल सके।
5 से 10 दिन
पानी, पोषक तत्व और मिट्टी