बड़ी इलायची देगी अच्छी कमाई - जाने पूरी जानकारी

Published Sep 26, 2022

बड़ी इलायची को कौन-कौन से नामों से जाना जाता है?

इसे मसालों की रानी,वेलाडोडा, विलायची, वेलडोडा, इलाची, ऐला आदि नामों से जाना जाता है।

बड़ी इलायची की खेती करने के लिए मिट्टी और जलवायु कैसी होनी चाहिए?

बड़ी इलायची की खेती के लिए काली गहरी दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है। भूमि का पीएच मान 4.5 से लेकर 7.2 होना चाहिए। तापमान 10 से 35 डिग्री हो।

बड़ी इलायची के लिए नर्सरी कैसे तैयार करें?

इसे खेत में लगाने से पहले नर्सरी में इसके पौधे तैयार किए जाते हैं। इसके लिए बीजों की बुआई 10 सेमी की दूरी पर करनी चाहिए वहीं अंकुरित होने पर गड्ढों को घास से ढंक दें।

इसकी रोपाई कब की जाती है?

जुलाई से अगस्त तक की जा सकती है |

बड़ी इलायची की खेती में पौधों की बढ़त के लिए क्या जरूरी है?

खेत के चारों ओर छायादार पेड हों, यह छाया में बढ़ती है।

बड़ी इलायची के पौधों की रोपाई कैसे करें?

इसके लिए 30 सेमी लंबा, 30 सेमी चौड़ा और 30 सेमी गहरे गड्ढे खोदें, इनकी मिट्टी को अलग कर दें और उसमें जैविक एवं गोबर की खाद मिला कर वापस गड्ढों मेंं भर दें। अब पौधों की रोपाई करें।

Click Here