Published Mar 03, 2022
तुलसी को किसी भी मौसम में लगा सकते है लेकिन बारिश में तुलसी का पौधा जल्दी व आसानी से उग जाता है। इसके बीज अप्रैल और मई माह के दौरान बोये जाते हैं |
खेत को अच्छी तरह से जोतने के साथ ही क्यारियां बना लेनी चाहिए| इसके बीज छोटे होते हैं इसलिए इन्हें रेत या लकड़ी के बुरादे के साथ मिश्रित करके मिट्टी में डालते है।
इसे हफ्ते में कम से कम एक बार या जरूरत के अनुसार पानी देना होता है एवं फसल की कटाई से 10 दिन पहले से ही सिंचाई करना बंद कर देना चाहिए।
तुलसी का उपयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है और इसका व्यापार की दृष्टि से भी बड़ा योगदान होता है तुलसी की जड़, उसकी शाखाएं, पत्ती और बीज सभी फायदेमंद होती है |
एक बीघा जमीन पर खेती करने के लिए 1 किलो बीज की आवश्यकता होती है जिसकी कीमत 3 हजार रुपए के करीब होती है। मंडी में 30 से 40 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव तक तुलसी के बीज बिकते है।