जानिए तुलसी की खेती के लाभ और तरीके

Published Mar 03, 2022

आप इस वेब स्टोरी मे तुलसी की खेती और इससे होने वाले लाभ के बारें मे पूरी जानकरी प्राप्त करेंगे |

खेती का उचित समय

तुलसी को किसी भी मौसम में लगा सकते है लेकिन बारिश में तुलसी का पौधा जल्दी व आसानी से उग जाता है। इसके बीज अप्रैल और मई माह के दौरान बोये जाते हैं |

पौधारोपण

खेत को अच्छी तरह से जोतने के साथ ही क्यारियां बना लेनी चाहिए| इसके बीज छोटे होते हैं इसलिए इन्हें रेत या लकड़ी के बुरादे के साथ मिश्रित करके मिट्टी में डालते है।

सिंचाई

इसे हफ्ते में कम से कम एक बार या जरूरत के अनुसार पानी देना होता है एवं फसल की कटाई से 10 दिन पहले से ही सिंचाई करना बंद कर देना चाहिए।

लाभ

तुलसी का उपयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है और इसका व्यापार की दृष्टि से भी बड़ा योगदान होता है तुलसी की जड़, उसकी शाखाएं, पत्ती और बीज सभी फायदेमंद होती है |

खर्चा व कमाई

एक बीघा जमीन पर खेती करने के लिए 1 किलो बीज की आवश्यकता होती है जिसकी कीमत 3 हजार रुपए के करीब होती है। मंडी में 30 से 40 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव तक तुलसी के बीज बिकते है।

यहाँ पर क्लिक करें