जानिए अगस्त महीने में बोई जाने वाली सब्जियों की पूरी जानकारी

Published Jul 30, 2022

अगस्त माह में कौन-कौन सी सब्जियों की खेती की जा सकती है?

इस माह गाजर, शलजम, फूलगोभी, चौलाई, पालक, धनिया आदि की।

गाजर की हरी पत्तियों का क्या उपयोग किया जा सकता है?

इससे मुर्गियों का चारा तैयार किया जाता है।

शलजम की खेती के लिए किस प्रकार की मिट्टी उपयुक्त रहती है?

बलुई और रेतीली मिट्टी अच्छी रहती है।

फूलगोभी की पौध की रोपाई करते समय पौधे-पौधे की दूरी कितनी होनी चाहिए?

पौधे से पौधे की दूरी 40 से 50 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

पालक के बीज कितनी गहराई पर बोया जाना चाहिए?

इसके बीज आधा से एक इंच गहराई में ही बोने चाहिए।

चौलाई की खेती के लिए कैसी मिट्टी अच्छी रहती है?

रेतीली दोमट मिट्टी।

Click Here