सब्जियों के उत्पादन की स्टेकिंग विधि के बारे में पूरी जानकारी

Published Jun 24, 2022

क्या है स्टेकिंग विधि

स्टेकिंग विधि में बांस व लोहे के सहारे तार और रस्सी का जाल बनाया जाता है और सब्जियां उगाई जाती है।

स्टेकिंग विधि से किन सब्जियों का उत्पादन होता है?

टमाटर, बैंगन, मिर्च, करेला, खीरा जैसी लता वाली सब्जियां

स्टेकिंग विधि से सब्जी उत्पादन पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

50 से 90 प्रतिशत तक

सब्सिडी किस राज्य में मिल रही है?

हरियाणा में

सब्सिडी किस आधार पर मिलती है?

योजना के तहत बांस व लोहे की स्टेकिंग पर अलग-अलग अनुदान दिया जाता है।

Click Here