काली हल्दी की खेती के बारे में पूरी जानकारी

Published Jul 05, 2022

काली हल्दी क्या काम आती है?

काली हल्दी का उपयोग सौंदर्य प्रसाधन और रोग नाशक औषधी के रूप में किया जाता है।

काली हल्दी की खेती के लिए जलवायु

उष्ण जलवायु अच्छी रहती है। 15 से 40 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान उचित माना गया है।

भूमि व मिट्टी

बलुई, दोमट, मटियार, मध्यम भूमि जिसकी जल धारण क्षमता अच्छी हो उपयुक्त रहती है। भूमि का पी.एच. 5 से 7 के बीच होना चाहिए।

बुवाई का उचित समय

बारिश के समय में जून और जुलाई माह

सिंचाई

ज्यादा सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है।

हल्दी की फसल कितने दिनों में तैयारी होती है?

करीब 210 से 250 दिन तैयार होने में लगते है |

Click Here