जाने सब्सिडी पर खरीफ फसलों के बीज मिलने की पूरी जानकारी

Published Jun 16, 2022

खरीफ सीजन की बुवाई से पहले किस राज्य में बीजों पर सब्सिडी मिल रही है?

बिहार राज्य में।

कौनसी फसल के बीज सब्सिडी पर उपलब्ध होते हैं?

धान, अरहर, सोयाबीन, उड़द, ज्वार, महुआ, सांवा

किस योजना के तहत सब्सिडी मिलती है?

मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना

अधिकतम कितनी सब्सिडी मिलती है?

धान सहित अरहर फसल के बीज पर अधिकतम 90 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है।

किन किसानों को योजना का लाभ मिलेगा?

किसानों के पास खेती योग्य भूमि का होना आवश्यक है। भू स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा जमाबंदी रसीद आवेदक कृषक के नाम से होना चाहिए।

एक किसान को कितनी फसलों के बीज पर सब्सिडी मिलेगी?

एक किसान को एक फसल के बीज पर सब्सिडी मिलेगी।

Click Here