खेत तैयार करने वाले कृषि यंत्र - जाने पूरी जानकारी

Published May 27, 2022

खेत की तैयारी में काम आने वाले कृषि यंत्र कौन-कौनसे हैं?

एमबी प्लाऊ, डिस्क प्लाऊ, कल्टीवेटर, हैरो, रोटावेटर आदि।

एमबी प्लाऊ (मिट्टी पलटने वाला हल)

यह यंत्र गहरी जुताई के लिए बहुत उपयोगी है।

Buy Now

कल्टीवेटर क्या काम करता है?

जुताई के बाद इस यंत्र का प्रयोग खेत में ढेलों को तोडऩे, मिट्टी को भुरभुरी करने एवं खेत में सूखी घास और जड़ों को ऊपर लाने के लिए किया जाता है।

हैरो का क्या उपयोग है?

जुताई के बाद मिट्टी को भुरभुरी एवं नमी सुरक्षित रखने के लिए उथली जुताई में यह यंत्र उपयोगी है।

रोटावेटर का क्या फायदा है?

इस यंत्र से जुताई करने के बाद खेत में पाटा लगाने की जरूरत नहीं होती है। इस यंत्र के प्रयोग के बाद खेत बुआई के लिए तैयार हो जाता है।

Click Here