Published May 27, 2022
एमबी प्लाऊ, डिस्क प्लाऊ, कल्टीवेटर, हैरो, रोटावेटर आदि।
यह यंत्र गहरी जुताई के लिए बहुत उपयोगी है।
जुताई के बाद इस यंत्र का प्रयोग खेत में ढेलों को तोडऩे, मिट्टी को भुरभुरी करने एवं खेत में सूखी घास और जड़ों को ऊपर लाने के लिए किया जाता है।
जुताई के बाद मिट्टी को भुरभुरी एवं नमी सुरक्षित रखने के लिए उथली जुताई में यह यंत्र उपयोगी है।
इस यंत्र से जुताई करने के बाद खेत में पाटा लगाने की जरूरत नहीं होती है। इस यंत्र के प्रयोग के बाद खेत बुआई के लिए तैयार हो जाता है।