Published Jan 11, 2023
महिंद्रा 575 डीआई ट्रैक्टर किसान की जेब के अनुकूल होने के साथ-साथ डीजल की खपत कम करता है। ज्यादा बचत से किसान खुश है।
महिंद्रा 575 डीआई ट्रैक्टर में 45HP, 4 सिलेंडरों के साथ 2730 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है।
इस ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश / पार्शियल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। 8 फारवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ अधिकतम स्पीड 29.5 किमी प्रतिघंटा है।
इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी 1600 किलोग्राम है।
महिंद्रा 575 डीआई ट्रैक्टर में किसानों की सुविधा के लिए मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही ड्राई डिस्क ब्रेक्स या तेल में डूबे हुए ब्रेक्स का ऑप्शन मिलता है।
कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2 साल या 2 हजार घंटे की वारंटी प्रदान करती है। इस ट्रैक्टर की कीमत 6.65 लाख रुपए से लेकर 6.95 लाख* रुपए तक है।