कम दाम में ज्यादा माइलेज देता है यह ट्रैक्टर - जानें क्या है इसकी खासियत

Published Sep 28, 2024

इंजन की खासियत

इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर वाला कुबोटा क्वाड 4 पिस्टन (KQ4P) इंजन हैं। जापानी तकनीक द्वारा विकसित यह इंजन उत्कृष्ट प्रदर्शन और कम शोर एवं कंपन के साथ बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है।

इंजन को ठंडा रखने की खास तकनीक

कुबोटा एमयू 4501 में इंजन को ठंडा और साफ रखने के लिए इसमें कूलिंग लिक्विंड कूल्ड और ड्राई टाइप/ड्‌यूल एलिमेंट एयर फिल्टर दिया गया है।

बड़ा फ्यूल टैंक और ज्यादा स्पीड

इसमें 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 30.8 किमी/घंटा है, जबकि रिवर्स स्पीड 13.8 किमी प्रति घंटा है।

जल्दी गर्म नहीं होते ब्रेक

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक मिलते हैं। तेल में डूबे होने के कारण यह जल्दी गर्म नहीं होते और कम घिसते हैं।

लिफ्टिंग कैपेसिटी और पीटीओ

कुबोटा एमयू 4501 ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स मिल जाती है। जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1640 किलोग्राम है। साथ ही इंडिपेंडेंट डुअल इकोनॉमिकल पीटीओ मिलती है।

इम्प्लीमेंट्स ऑपरेशन

इस ट्रैक्टर की मदद से रोटावेटर, कल्टीवेटर, ट्रेलर, सीड ड्रिल आदि जैसे विभिन्न कृषि उपकरणों का आसानी से संचालन किया जा सकता है।

यहां क्लिक करें।