Published Apr 08, 2022
लौंग एक सदाबहार पौधा है जिसके पौधों को अधिक बारिश की जरुरत होती है। लौंग का पौधा 150 साल तक उपज देता है।
इसके लिए उष्ण कटिबंधीय एवं गर्म जलवायु तथा बलुई दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है।
पौधों की अच्छी वृद्धि के लिए छायादार जगह और 30 से 35 डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है।
लौंग के बीजों से पौधे तैयार होने में 2 साल का समय लगता है, इसलिए नर्सरी से पौधे खरीदने चाहिए।
पेड़ से पके फलों को तोडक़र रातभर पानी में भिगोए। इसके बाद बीज फली को हटा दें और बीजों की रोपाई करें।
लौंग के पौधों को अधिक सिंचाई की आवश्यकता होती है, इसलिए बारिश के मौसम में रोपाई करनी चाहिए। गर्मी में 7 दिन और सर्दियों में 20 दिनों के अंतराल में सिंचाई करनी चाहिए।